खत्म हुआ इंतजार! Bajaj Pulsar 250 सीरीज की 2 नई मोटरसाइकिलें जयपुर के जे एम् बजाज टांसपोर्ट नगर में लॉन्च की तयारी, जानें कीमत और खासियतें

नई 2022 Bajaj Pulsar 250N और Pulsar 250F को जयपुर के बाजार में 19 जनवरी 2022 को जे एम् बजाज टांसपोर्ट नगर में लॉन्च किया जाएगा। 



नई 2022 Bajaj Pulsar 250N और Pulsar 250F भारतीय बाजार में 19 जनवरी 2022 को जे एम् बजाज टांसपोर्ट नगर को लॉन्च हो रही है। बजाज ऑटो ने हाल के दिनों में नई पल्सर को लॉन्च करने से पहले इसके बारे में काफी प्रचार किया और दोनों बाइक के टीजर को भी जारी किया। जनरल मैनेजर रितेश शर्मा के अनुसार दोनों नई बाइक्स को पिछले कुछ हफ्तों में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। आखिरकार इन बहुप्रतीक्षित बाइक्स भारत में बिक्री के लिए तैयार हैं।

इंजन और पावर
2022 Bajaj Pulsar 250 एक बिल्कुल नया उत्पाद होगा। इसके एक नए इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित है। जनरल मैनेजर रितेश शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें एक नया 250 cc एयर/ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा। यह इंजन करीब 26 PS का पावर और 22 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड गियरबॉर्स मिलता है 

लुक और डिजाइन
एक्सटीरियर लुक और डिजाइन की बात करें तो, नई 2022 पल्सर 250 में ऑल-न्यू डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। इसके मौजूदा पल्सर रेंज की बाइक के अनुरूप है | हालांकि, इसमें बाहरी डिजाइन अधिक आक्रामक है क्योंकि यह अपनी रेंज में फ्लैगशिप बाइक है । इसकी कुछ प्रमुख एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और इंडिकेटर्स, स्प्लिट सीट, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशॉक, अलॉय व्हील आदि शामिल होंगे। पल्सर 250 में नेकेड स्ट्रीटफाइटर स्टाइल मिलेगा, वहीं पल्सर 250F में सेमी-फेयर्ड सेटअप होगा। दोनों मॉडलों में एक जैसा इंजन और फीचर सेटअप होगा, लेकिन बाहरी डिजाइन और स्टाइल के मामले में ये अलग है 





इतनी है कीमत 
बजाज ऑटो बाजार में कॉम्पीटिशन में बने रहने के लिए नए पल्सर 250 ट्विन्स की कीमत बहुत आक्रामक तरीके से रखेगी। नेकेड पल्सर 250 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.39 लाख रुपये है। जबकि सेमी-फेयर्ड पल्सर 250F की एक्स-शोरूम कीमत 1.41 लाख रुपये से शुरू है। बजाज दोनों बाइक्स को इस तरह से पोजिशन करने की कोशिश करेगी कि वे बजाज की अन्य बाइक Dominar 250 (डोमिनार 250) की बिक्री को प्रभावित न करें।




Comments

Popular posts from this blog

आमेर की शिला माता की कहानी