जयपुर: पिटबुल ने किया बच्चे पर अटैक, 32 जगह पर काटा


जयपुर के एक वीवीआईपी इलाके में 11 साल के बच्चे को 32 जगह काट खाया. बच्चे के सिर और चेहरे पर कई जख्म आए हैं. उसे गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगर निगम ने पिटबुल को अपनी कस्टडी में ले लिया है.



देश के कई राज्यों में प्रतिबंधित डॉग पिटबुल ने जयपुर के एक वीवीआईपी इलाके में 11 साल के बच्चे को 32 जगह काट खाया. बच्चे के सिर और चेहरे पर कई जख्म आए हैं. उसे गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगर निगम ने पिटबुल को अपनी कस्टडी में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि जयपुर के अजमेर रोड के हनुमान वाटिका में दुर्गेश हाड़ा के घर पर माली का काम करने वाले जगदीश मीणा के घर के गैरेज में रहते थे. वह गार्ड का भी काम करते थे. उनका बच्चा खेलते-खेलते पिटबुल के पास चला गया. इसके बाद  उसके रोने और चिल्लाने की आवाज़ आई तो मां भागी-भागी घर से निकली.

मां ने 11 साल के अपने बच्चे को पिटबुल के जबड़े में देखा तो उसके होश उड़ गए. कुत्ता बेटे को बुरी तरह से अपने जबड़े में जकड़ कर काट रहा है. मां ने भी अपने बेटे को कुत्ते के जबड़े से छुड़ाने के लिए संघर्ष किया. उसके बाद पड़ोसियों को आवाज़ लगाई. इसके बाद किसी तरह बच्चों को पिटबुल के जबड़े से छुड़ाया गया.

पुलिस ने मकान मालिक पर लापरवाही और माली को धमकाकर चुप रहने के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया है. नगर निगम के एनिमल शाखा ने पिटबुल को अपने कस्टडी में ले लिया है. नियम के अनुसार इस तरह के डॉग को रखने के लिए रजिस्ट्रेशन ज़रूरी है, मगर मकान मालिक का कहना है कि उसका रिश्तेदार अंकुर डॉग को दिल्ली ले जाने के लिए लाया था.

खूंखार और खतरनाक नस्ल है पिट बुल
पिट बुल को दुनिया में सबसे ज्यादा आक्रामक व खतरनाक कुत्तों की नस्ल में गिना जाता है। कई देशों में पिट बुल प्रजाति के कुत्ते को रिहायशी इलाकों में पालने पर भी प्रतिबंध है। इस प्रजाति के कुत्ते की खासियत यह है कि शिकार पकड़ने के बाद जबड़ा लॉक कर लेता है। इससे छुड़ाना आसान नहीं होता। अमेरिका सहित कई अन्य देशों में पिट बुल को पाला जाता है, लेकिन इनके आक्रामकता को रोकने के लिए बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत होती है।

Comments

Popular posts from this blog

आमेर की शिला माता की कहानी

राजा मानसिंह की पुण्यतिथि आज, आमेर महल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन