देश का एकमात्र ऐसा मंदिर जहां विराजमान है श्वेत अर्क पौधे की जड़ से बनी गणेश प्रतिमा
आमेर में विराजमान आंकड़े के गणेश मंदिर को चमत्कारी मंदिर माना जाता है. मानसिंह प्रथम ने एक हजार वर्ष पूर्व आंकड़ा गणेश मंदिर की स्थापना करवाई थी. प्राचीन बावड़ी के ऊपर इस मंदिर की स्थापना की गई है. इस मंदिर की मान्यता है कि आठ बुधवार यहां आने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. जयपुर. आमेर के आंकड़े के गणेश मंदिर की एक चमत्कारी मंदिर के रुप में पहचान है. बता दें कि इस मंदिर में सफेद आंकड़े की जड़ से बनी हुई मूर्ति है. जिसके कारण यह राजधानी के प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में सबसे अलग है.आमेर के गणेश मंदिर में विराजमान हैं श्वेत अर्क पौधे की जड़ से गणेश प्रतिमाबता दें कि हर वर्ष गणेश चतुर्थी के दिन यहां पर भव्य मेले का आयोजन होता है. गणेश चतुर्थी के एक दिन पूर्व तीज के दिन यहां पर रात्रि जागरण भी किया जाता है. गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की रंग बिरंगे फूलों से झांकी सजाई जाती है और भगवान गणेश को मोदकों का भोग लगाकर पूजा अर्चना की जाती है.मंदिर के पुजारी प्रदीप कुमार चटर्जी ने बताया कि आंकड़ा गणेश मंदिर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इस मंदिर को बावड़ी पर स्थापित किया गया है. श्वेत अर्क यानी सफे