खत्म हुआ इंतजार! Bajaj Pulsar 250 सीरीज की 2 नई मोटरसाइकिलें जयपुर के जे एम् बजाज टांसपोर्ट नगर में लॉन्च की तयारी, जानें कीमत और खासियतें
नई 2022 Bajaj Pulsar 250N और Pulsar 250F को जयपुर के बाजार में 19 जनवरी 2022 को जे एम् बजाज टांसपोर्ट नगर में लॉन्च किया जाएगा। नई 2022 Bajaj Pulsar 250N और Pulsar 250F भारतीय बाजार में 19 जनवरी 2022 को जे एम् बजाज टांसपोर्ट नगर को लॉन्च हो रही है। बजाज ऑटो ने हाल के दिनों में नई पल्सर को लॉन्च करने से पहले इसके बारे में काफी प्रचार किया और दोनों बाइक के टीजर को भी जारी किया। जनरल मैनेजर रितेश शर्मा के अनुसार दोनों नई बाइक्स को पिछले कुछ हफ्तों में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। आखिरकार इन बहुप्रतीक्षित बाइक्स भारत में बिक्री के लिए तैयार हैं। इंजन और पावर 2022 Bajaj Pulsar 250 एक बिल्कुल नया उत्पाद होगा। इसके एक नए इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित है। जनरल मैनेजर रितेश शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें एक नया 250 cc एयर/ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा। यह इंजन करीब 26 PS का पावर और 22 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड गियरबॉर...