सरकार की बड़ी घोषणा: टूरिस्ट गाइड और एजेंसी को गारंटीड लोन, 5 लाख विदेशी पर्यटकों को फ्री वीजा
देश में रजिस्टर्ड 11 हजार टूरिस्ट गाइड को इस स्कीम का लाभ मिलेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड को 100 फीसदी तक गारंटीड 1 लाख तक का लोन मिल सकता है. जयपुर। आमेर कोरोना के कारण प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रयासरत केंद्र सरकार ने सोमवार को कई बड़ी घोषणाएं की हैं. सोमवार की दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए टूरिज्म सेक्टर को लेकर भी बड़ी घोषणाएं की. टूरिज्म सेक्टर को संभालने के लिए उन्होंने टूरिस्ट गाइड के लिए एक नई स्कीम की घोषणा की. देश में रजिस्टर्ड 11 हजार टूरिस्ट गाइड को इस स्कीम का लाभ मिलेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड को 100 फीसदी तक गारंटीड 1 लाख तक का लोन मिल सकता है. वहीं इस स्कीम के तहत रजिस्टर्ड एजेंसी को 10 लाख तक का गारंटीड लोन मिलेगा. इसके लिए किसी कोलैट्रल की जरूरत नहीं होगी. 5 लाख विदेशी पर्यटकों को फ्री वीजा रिज्म को मदद के लिए एक और घोषणा की गई है. पहले 5 लाख विदेशी पर्यटकों को फ्री टूरिस्ट वीजा का लाभ मिलेगा. एक टूरिस्ट को फ्री वीजा का लाभ के...