Posts

Showing posts from June, 2022

ट्रांसफर की बात पर कपल में हुआ झगड़ा; द्रव्यवती में कूदे, दोनों की मौत, जयपुर में भाई-भाभी की लाशों को नदी से खींचकर निकाला

Image
जयपुर में द्रव्यवती नदी में शनिवार शाम एक महिला एईएन ने छलांग लगा दी। उसको बचाने के लिए कंपाउंडर पति भी 25 फीट गहरी नदी में कूद गया। ज्यादा पानी और दलदल में फंसने के कारण पति-पत्नी की मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि पत्नी का ट्रांसफर जयपुर कराने को लेकर दोनों किसी से मिलने वाले थे। इसी बात पर विवाद हो गया। युवक के भाई यादवेंद्र ने ही दोनों की लाशें द्रव्यवती नदी से बाहर निकाली। भाई यादवेंद्र ने बताया- कि तरुण (32) का शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे कॉल आया। उसने बताया कि मधु (28) बिना बताए मोबाइल और अन्य सामान घर पर छोड़कर कहीं चली गई है। पत्नी को तलाशते हुए तरुण भी घर से निकल गया। कुछ ही देर बाद भाई ने दोबारा कॉल कर बताया कि मधु द्रव्यवती में कूद गई है। पता चलते ही तरुण तुरंत भागकर घर के पास द्रव्यवती नदी पर पहुंच और पत्नी को बचाने के लिए 25 फीट गहरी नदी में कूद गया। यादवेंद्र ने बताया वह मौके पर पहुंचा तब उसने पड़ोसियों से रस्सी मंगवाई और वह खुद नदी में उतरा। सबसे पहले उसे भाभी मधु पानी में मिली, उसके बाद भाई तरुण मिला। लोगों की मदद से करीब 20 मिनट की मशक्कत...